Jamshedpur. टाटा स्टील के नये निदेशक प्रमोद अग्रवाल की नियुक्ति पर शेयरधारकों ने अपनी मुहर लगा दी है. शेयरधारकों की ओर से इसके लिए इ वोटिंग करायी गयी थी, जिसमें उनकी नियुक्ति पर 99.73 फीसदी शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखायी. उनके खिलाफ 0.27 फीसदी लोगों ने वोट डाले. कुल 8,99,63,66,530 शेयरधारकों ने वोट डाले थे, जिसमें उनके पक्ष में 8,97,22,86,560 शेयरधारकों ने वोट डाले थे, जबकि 2,40,79,970 शेयरधारकों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी.
Related tags :