Jamshedpur. गम्हरिया स्थित टायो रोल्स को बंद करने को लेकर एनसीएलटी कोलकाता में दायर याचिका की सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान जेबीवीएनएल (झारखंड राज्य बिजली विद्युत निगम लिमिटेड) के इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के प्रस्ताव को एनसीएलटी ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, इस फैसले का विरोध मजदूर कर सकते हैं. इसके लिए कानूनी राय ली जा रही है. आपको बता दें कि टायो रोल्स को पुनर्जीवित करने के लिए मजदूरों की ओर से मजदूर नेता सुरेश नारायण सिंह (एसएन सिंह) ने एक केस एनसीएलटी में दायर की थी. इस केस की सुनवाई के दौरान इसको मंजूरी दी गयी, जिसमें टायो रोल्स की करीब 350 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन मजदूरों का कहना है कि उन लोगों ने याचिका कंपनी को फिर से खोलने के लिए दिया था ना कि इंडस्ट्रियल पार्क के लिए दिया था. लिहाजा, वहां फिर से कंपनी को खोला जाये.
17 दिसंबर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) कोलकाता ने मुख्य याचिका सीपी(आईबी)/701/के बी/2017, सुरेश नारायण सिंह बनाम टायो रोल्स लिमिटेड में तत्काल प्रभाव से राहत के लिए अनेक इंटरलोकेटरी एप्लीकेशनस और और इंटरलोकेटरी पिटीशन जो मुख्य याचिका से समान रूप से परस्पर विचार रखती थी, उन्हें न्यायाधिकरण ने सुनवाई के उपरांत अपना आदेश जारी किया.