Mumbai.देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या पांच हजार से ज्यादा घट गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं जुलाई-सितंबर, 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 11,909 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही के दौरान टाटा समूह की कंपनी का राजस्व 5.6 प्रतिशत बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था. वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 64,259 करोड़ रुपये रहा था.
छुट्टियों के मौसम के कारण चुनौतीपूर्ण कही जाने वाली इस तिमाही में कंपनी की नई ऑर्डर बुकिंग 10.2 अरब अमेरिकी डॉलर रही. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. कृतिवासन ने कहा कि नए ऑर्डर विभिन्न उद्योगों, भौगोलिक क्षेत्रों तथा सेवा ‘लाइन’ से प्राप्त हुए हैं, जिससे ‘दीर्घकालिक वृद्धि की अच्छी संभावना’ बनती है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा के साथ-साथ उपभोक्ता कारोबार में तेजी लौट रही है और कुछ क्षेत्रों में विवेकाधीन खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत भी दिख रहे हैं.
कृतिवासन ने कहा कि इन दो प्रवृत्तियों के साथ-साथ क्षेत्रीय बाजारों में लगातार मजबूत वृद्धि से कंपनी भविष्य को लेकर आश्वस्त है. तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 24.5 प्रतिशत रहा, जबकि इससे पिछली तिमाही में 24.1 प्रतिशत था. हालांकि, यह अब भी कंपनी की अपेक्षा से कम है. समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक घटी और दिसंबर, 2024 तक कर्मचारियों की संख्या 6.07 लाख थी. आईटी सेवाओं में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि परिसर नियुक्ति योजना के अनुसार हो रही हैं और कंपनी भविष्य में अधिक संख्या में नियुक्तियां करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 76 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है, जिसमें 66 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश भी शामिल है. टीसीएस ने टाटा समूह की एक कंपनी से 1,625 करोड़ रुपये में बेंगलुरू में भूमि बैंक के अधिग्रहण की भी घोषणा की. बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.72 प्रतिशत के नुकसान से 4,036.65 रुपये पर बंद हुआ.