Chandil. कोरोना काल में तीन से चार गुना मनमानी बस का भाड़ा बढ़ाया गया, जो अब तक वसूला जा रहा है. रांची से जमशेदपुर 125 किमी की दूरी पर 300 से 350 रुपये (नॉन एसी/एसी) किराया है. रांची से कोलकाता 410 किमी पर मात्र 400 भाड़ा है, वो भी एसी, स्लीपर बसों का. लेकिन टाटा से रांची रूट पर अधिक किराया लिया जा रहा है. यह बातें ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आजसू बृहत झारखंड के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी ललित कुमार महतो ने मंत्री दीपक बिरुवा से मिलकर कही. किराया कम करने को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा.
Related tags :