FeaturedJharkhand NewsSlider

Jharkhand Republic Day: गणतंत्र दिवस की झांकियों में मंईयां योजना व सड़क सुरक्षा को भी शामिल करें, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

Ranchi. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए. झांकी में मंईयां सम्मान व सड़क सुरक्षा को भी शामिल किया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि कमेटी बना कर झांकियों का चयन, उसकी थीम व प्रजेंटेशन फाइनल किया जाना चाहिए. इसके लिए मुख्य सचिव ने कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक, पर्यटन सचिव मनोज कुमार व सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक राजीव लोचन बख्शी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की. बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियां शामिल होंगी. झांकियों का प्रदर्शन कमेटी के अनुमोदन के बाद किया जायेगा. 18 से 24 जनवरी के बीच समारोह का रिहर्सल किया जायेगा. बैठक में गृह सचिव वंदना दादेल, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मस्तराम मीणा, परिवहन सचिव कृपानंद झा, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी मिश्रा, आइजी अभियान एबी होमकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

आमंत्रण पत्र की छपाई का निर्देश

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने दुमका और रांची के उपायुक्तों को समारोह के आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दोनों ही शहरों में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई, माल्यार्पण, मुख्य समारोह के लिए पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि का इंतजाम, अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, यातायात, पार्किंग व चिकित्सा जैसी अन्य व्यवस्था पर भी उन्होंने निर्देश दिये. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झांकी में साइबर सुरक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया. तय किया गया कि गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसवी, जैप, जिला बल, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के प्लाटून के साथ सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भी हिस्सा लेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now