Breaking NewsJamshedpur NewsNational NewsSlider

Pariksha Pe Charcha: अब तक रिकॉर्ड 2.79 करोड़ छात्र जुड़े, 14 जनवरी तक MyGov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का मौका

New Delhi. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा से जुड़े तनाव को उत्सव के माहौल में बदलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण के लिए छात्रों में जबर्दस्त उत्साह है. अब तक रिकॉर्ड संख्या में 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण कराये जा चुके हैं. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से बातचीत करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मोदी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को होने वाले तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 14 जनवरी को समाप्त होगी.

मुख्य कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इन गतिविधियों में खेल सत्र, मैराथन, नुक्कड़-नाटक, योग सह ध्यान सत्र, सीबीएसइ, केवीएस और एनवीएस की ओर से गायन प्रस्तुतियां होंगी. पोस्टर-बनाने की प्रतियोगिताएं, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और विशेष अतिथियों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी व प्रेरणादायक फिल्में दिखायी जायेंगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now