Gurabanda. गुड़ाबांदा के जयघंटपुर गांव में गुरुवार की रात बांस लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पर चालक समेत पांच मजदूर सवार थे. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे निजी अस्पताल केरुकोचा में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने जांच की. विदित हो कि गुड़ाबांदा व आसपास के क्षेत्र से बहरागोड़ा और चाकुलिया क्षेत्र के व्यवसायी बांस का कारोबार करते हैं. प्रतिदिन जमशेदपुर, रांची ट्रक से बांस ले जाया जाता है. गुरुवार को जियान समेत अन्य गांव से बांस लोड किया गया था. घटना के बाद मजदूर ट्रक को छोड़कर चले गये. ट्रक (जेएच 05 क्यू 2118) से सड़क किनारे के बिजली का पोल टूट गया. उसके बाद पेड़ को टक्कर मारने के बाद पलट गया.
Related tags :