Chaibasa. चाईबासा आइटीआइ कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र भादो राम हांसदा (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना अंतर्गत खड़बांधा गांव का रहने वाला था. वह आइटीआइ कालेज के आदिम जनजाति छात्रावास में रहकर व्यवसाय मशीनीनिष्ट के पद पर प्रशिक्षण ले रहा था. घटना गुरुवार शाम की है.
घटना की जानकारी मिलने पर मुकस्सिल थाना पुलिस रात को छात्रावास पहुंची और शव का फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर उसकी आत्महत्या का कारणों की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
फिलहाल पुलिस ने थाना में यूडी कांड दर्ज कर लिया है.मृतक के पिता सोहराय हांसदा ने बताया कि मृतक इकलौता बेटा था. वहां चाईबासा आइटीआइ का फाइनल परीक्षा लिखा था. और छात्रावास में रहकर कर तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले बेटे ने फोन कर बताया था कि मकर पर्व में घर आऊंगा. पिता ने बताया कि उसके बेटे ने क्यों आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है.