FeaturedJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Kishan Reddy: केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती, जो उचित होगा वह जरूर देंगे, सीएम हेमंत के 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग पर बोले कोयला मंत्री, 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास

Ranchi. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कांके के सुकरहुट्टू में प्रस्तावित 200 बेड के सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इसका निर्माण दो साल के अंदर करने की योजना है. जून से काम शुरू हो जायेगा. यहीं आवासीय परिसर भी बनाया जायेगा. इस पर सीसीएल करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बात हुई है. चुनाव पूर्व 1.36 लाख करोड़ रुपये का मामला लाया गया है.

राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर बात हुई है. राज्य और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करेंगी. केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती है. किसी राज्य के साथ पक्षपात नहीं होता है. प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हितों का ख्याल रखते हैं. ऐसा ही झारखंड के साथ भी होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री ने जिन मुद्दों को उठाया है, उस पर गंभीरता से विचार होगा.

मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि इस अस्पताल में कोयलाकर्मी, परियोजना प्रभावितों के साथ-साथ आमलोगों का भी इलाज होगा. इसका संचालन जिस संस्था को दिया गया है, उसका स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है. अस्पताल जनता की सेवा के लिए होगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रयास किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now