FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Elephant Terror: सड़क पर तीन जंगली हाथियों का कब्जा, राहगीर परेशान, ग्रामीणों में हड़कंप

Chaibasa. तीन जंगली हाथी शुक्रवार तड़के सड़क पर आ गए. सुबह पांच बजे से 9 बजे तक कुड़हटू, सोसे पी,बूढ़ा खमण, कड़ी गुड़िया आदि क्षेत्र में विचरण करते रहे. हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी. हाथियों को ग्रामीण एक गांव से दूसरे गांव की ओर खदेड़ते रहे. आखिरकार हाथी 9 बजे मोहाली मुरूम जंगल की ओर चले गए. इस बीच हाथियों ने सोसोपी में सब्जियों की फसल को चट कर डाला.

ग्रामीणों ने बताया अहले सुबह हाथियों का ये झुंड दाव बेड़ा बिट जंगल की ओर से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गया. दिन भर ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों की चर्चा होती रही. आस पास के ग्रामीण हाथियों के आगमन से काफी सहमे हुए है. इधर, चांडिल के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थामने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार की रात को जंगली हाथियों ने बेरासी सिरुम,रुपरु,खरकोचा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

जिसमें कई किसानों की खेतों में आलू, गोभी, टमाटर, मिर्चा, बीम की फसल को रौंदकर व चट कर बर्बाद कर दिया है. जंगली हाथियों द्वारा लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाने से किसान चिंतित है. चार दिनों से ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से भगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन असफल रहा है. इस गंभीर विषय पर विभाग तत्काल संज्ञान ले,अन्यथा ग्रामीणों का जान का भी खतरा हो सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now