Jamshedpur. Tata Steel के कैंटीन में खाने की कीमत को बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक हुई. CCMC के सदस्यों और HRM के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इस वार्ता के दौरान तय किया गया कि ठेका श्रमिकों के खाने के सामान की कीमत नहीं बढ़ेगी. लेकिन स्थायी कर्मचारियों के खाने की कीमत को बढ़ाया जायेगा, जो काफी ज्यादा नहीं होगा. इसको लेकर CCMC के वाइस चेयरमैन सह यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के स्तर पर एचआर के अधिकारियों की हुई बैठक में इस पर सहमति लगभग बन चुकी है.
हालांकि, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. इसकी जानकारी देने से कंपनी प्रबंधन और यूनियन ने इनकार किया है. Tata Steel में अभी कुल 16 कैंटीन है और इसके खाने को परोसने के लिए 102 ट्राली प्वाइंट है. इस तरह के ट्राली प्वाइंट में कैंटीन के खाने को परोसा जाता है. कंपनी में स्थायी कर्मचारी करीब 3 हजार है, जो थाली खाते है. वहीं, करीब 9 हजार ठेका मजदूर थाली लेते है.
Tata Steel की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है कि बाजार का रेट से ही खाना और नाश्ता मिलेगा. इससे पहले 1 सितंबर 2020 को खाने का रेट तय किया गया था. इसके बाद अभी करीब पांच साल के बाद खाने का रेट तय किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि करीब 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी कंपनी की लग रही है जिसको बंद किया जाना है. खर्चे को कम करना है.