Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Raghubar Meets Shibu: BJP में वापसी के बाद रघुवर दास ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी से लिया आशीर्वाद, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

Ranchi. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. दोबारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता लेने के अगले ही दिन रघुवर दास झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया. शिबू सोरेन के आवास में दोनों बड़ी आत्मीयता से मिले. कुर्सी पर बैठकर बातचीत भी की. इस दौरान दोनों बेहद प्रसन्न नजर आए.
रघुवर दास ने खुद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी.

रघुवर दास ने अपने पोस्ट में शिबू सोरेन को आदरणीय बाबा कहकर संबोधित किया है, उन्होंने लिखा है, ‘दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया.’

एक दिन पहले सक्रिय राजनीति में लौटे हैं रघुवर दास
इसके आगे रघुवर दास ने लिखा, ‘बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की. दोनों की जोड़ी शिव-पार्वती की तरह अखंड बनी रहे.’ ज्ञात हो कि रघुवर दास वर्ष 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. बाद में वह ओडिशा के राज्यपाल बने. हाल ही में उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया. 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेकर उन्होंने झारखंड की सक्रिय राजनीति में वापसी की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now