Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Central Jail घाघीडीह, चाईबासा मंडल कारा के बाहर खोले जाएंगे Petrol Pump, कैदी भरेंगे तेल, IOC ने शुरू किया सर्वे

Jamshedpur. जमशेदपुर के केंद्रीय कारा घाघीडीह समेत झारखंड की छह जेलों के बाहर पेट्रोल पंप खोले जायेंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सर्वे शुरू कर दिया है. ऐसे पंप पर जेलकर्मियों की निगरानी में अच्छे आचरण वाले कैदी गाड़ियों में ईंधन भरने का काम करेंगे. पंप से होने वाली आमदनी से बंदियों की सहायता की जायेगी. पहले चरण में जमशेदपुर के केंद्रीय कारा घाघीडीह, केंद्रीय कारा गिरिडीह, केंद्रीय कारा दुमका, मंडल कारा चाईबासा, मंडल कारा चास और उपकारा खूंटी के बाहर पंप खोले जायेंगे. जेल आइजी सुदर्शन मंडल ने उक्त जेलों के अधीक्षक को सर्वे में सहयोग करने को कहा है. साथ ही जमीन से संबंधित खाता संख्या, खसरा, प्लाॅट संख्या, मौजा और नक्शा देने का निर्देश दिया है. जिन जेलों के बाहर पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं, वे सभी सड़क के किनारे स्थित हैं.

जेल परिसर के बाहर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30 गुना 30 मीटर के भूखंड की जरूरत होगी. उल्लेखनीय है कि जैप-1 परिसर में लंबे समय से पेट्रोल पंप चल रहा है. झारखंड की अन्य पुलिस इकाइयों में भी पंप खोलने को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सर्वे चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now