Crime NewsJharkhand NewsSlider

Dhanbad Crime : झरिया से BJP विधायक रागिनी सिंह के कतरास मोड़ कार्यालय पर फायरिंग, बोलीं रागिनी – 14 वर्षों से फरार शशि सिंह ने दिया घटना को अंजाम

Dhanbad. झरिया से भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कतरास मोड़ स्थित कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह सात बजे पांच राउंड फायरिंग की गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विधायक ने अपने चचेरे देवर शशि सिंह समेत दो लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. झरिया थाना में इसकी शिकायत की. शशि सिंह पुलिस फाइल में फरार घोषित है. उस पर इनाम भी है. गोली चलने की सूचना किसी ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को सुबह आठ बजे फोन पर दी. विधायक ने झरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद वह कार्यालय पहुंचीं. झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. इसी के आधार पर रागिनी सिंह ने आरोपियों की शिनाख्त की.झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने कहा कि झरिया विधायक रागिनी सिंह की लिखित शिकायत मिली है. मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहा विधायक रागिनी सिंह ने

विधायक रागिनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 14 वर्षों से कानून की नजर में फरार शशि सिंह ने अपने एक साथी के साथ कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में पहुंच कर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे कतरास मोड़ झरिया स्थित कार्यालय में मेरा आने का कार्यक्रम था. इसकी सूचना कई लोगों को थी. लेकिन, ठंड की वजह से मुझे घर से निकलने में देर हुई. सुबह 8:00 बजे सूचना मिली कि मेरे कार्यालय में दो अपराधी आये थे. इसमें एक व्यक्ति के हाथ में रूमाल से ढकी पिस्टल थी.

कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद कार्यालय से बाहर निकल गये. बाहर निकलते ही फायरिंग शुरू कर दी. गोली मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दूसरी तरफ स्थित एक पुराने कार्यालय के दरवाजे में लगी. दरवाजा में छेद हो गया. वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग करते देखा. विधायक ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे भय का माहौल बनाने का प्रयास है. मैं इस तरह की हरकत से डरने वाली विधायक नहीं हूं. मुझे सिर्फ जनता की चिंता है. पांच राउंड फायरिंग की गयी है. घटना की सूचना पाकर मैं अपने कार्यालय पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा, तो पहचाना कि एक व्यक्ति शशि सिंह, पिता रामधीर सिंह, साकिम इन्डोरी (पृथ्वी मेंशन), थाना सरायढेला, दूसरा व्यक्ति नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह, पिता स्व. प्रभुनाथ सिंह बोर्रागढ़ निवासी थे.

थाना को दी गयी शिकायत में रागिनी सिंह ने कहा है कि पूर्व में कई बार झरिया की पूर्व विधायक के परिजन एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह द्वारा मेरी हत्या की साजिश की जाती रही है. आज की घटना में एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह ने ही साजिशन मेरी हत्या कराने की मंशा से शशि सिंह को मेरे कार्यालय भेजा था. विधायक ने झरिया पुलिस से संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now