जमशेदपुर. सांसद बिद्युत बरण महतो ने उपायुक्त को एक पत्र लिखकर कहा है कि आगामी टुसू परब एवं मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी नदी घाटों एवं जल स्रोतों की अविलंब साफ-सफाई की जाए. पत्र में सांसद श्री महतो ने कहा है कि टुसू एवं मकर संक्रांति पर पूरे झारखंड विशेष कर पूर्वी सिंहभूम में पूरे मनोयोग एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है.
विषेशकर आदिवासी और मूलवासी परिवार पूरे मनोयोग से इस पर्व को मानते हैं. इस अवसर पर प्राय सभी लोग नदी घाटों पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब आदि पर जलाशयों पर स्नान कर भगवान सूर्य को नमन कर पर्व की शुरुआत करते हैं.
सांसद श्री महतो ने उपायुक्त से कहा है कि इस पर्व की परंपरागत पवित्रता को ध्यान में रखते हुए सोनारी दूमुहानी, बारीडीह, बडौदा घाट, कदमा भुईयाडिह आदि स्थानों के नदी घाटों का तत्काल साफ सफाई किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों एवं मेला स्थानों की समुचित स्वच्छता की व्यवस्था की जाए.
श्री महतो ने कहा कि इस बाबत नगर निकायों के पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को समुचित दिशा निर्देश दें ताकि यथाशीघ्र इसे संपन्न कराया जा सके.