Chakulia. चाकुलिया- बेंद मुख्य सड़क पर तड़ंगा के पास बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में चाकुलिया नगर पंचायत के काकड़ीशोल गांव निवासी आदित्य महतो (20) की मौत हो गयी. वहीं मिस्त्रीपाड़ा निवासी राकेश दास (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य महतो और राकेश दास बाइक पर सवार होकर बेंद से चाकुलिया आ रहे थे. आने के दौरान तड़ंगा गांव के पास बाइक ने किसी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी.
Related tags :