Jamshedpur. मनोहरपुर के पौसेता स्टेशन के पास शुक्रवार को राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी के आरोप में आरपीएफ ने जिलिंगगुटू निवासी जुगल कोड़ा (47) को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में जुगल कोड़ा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार दोपहर में वह पोसैता स्टेशन के पास उसने रेल पटरी से पत्थर लेकर उक्त ट्रेन पर पत्थरबाजी करने लगा. चालक ने ट्रेन रोककर उससे इसका कारण पूछा. तब तक ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गये. उसे गिरफ्तार उसी ट्रेन से अपने साथ ले गये. उसे चक्रधरपुर आरपीएफ को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे ट्रेन पर पत्थर मारने का मन किया था. इसके बाद शनिवार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसे मनोहरपुर आरपीएफ को सौंपा गया. यहां उसके विरुद्ध केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
Vande Bharat पर पत्थर फेंक रहा था युवक, मनोहरपुर के पौसेता में गिरफ्तार, उसी ट्रेन में बैठाकर चक्रधरपुर ले गयी RPF
Related tags :