Jamshedpur. बागबेड़ा कॉलोनी में सोमवार की देर शाम को जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. जलापूर्ति शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है. मोटर का बेयरिंग दुरुस्त करने का काम पूरा किया गया. इसके बाद मोटर को चालू कर पानी को टंकी में चढ़ाया गया. मालूम हो कि रविवार की सुबह को बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी की मोटर का बेयरिंग टूट जाने की वजह से रविवार को सुबह-शाम जलापूर्ति ठप रहा. सोमवार को भी सुबह में जलापूर्ति नहीं हो सका. पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों के दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद मोटर को दुरस्त कराया गया. मुखिया उमा मुंडा व पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस में नया बेयरिंग को फिलहाल लगाकर जलापूर्ति करना शुरू करा दिया गया है. जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर इसकी स्थायी समाधान पर विचार विमर्श किया जायेगा.
Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति शुरू, मोटर के बेयरिंग को किया दुरुस्त, फिर मोटर को चालू कर टंकी में चढ़ाया पानी
Related tags :