Jamshedpur. शहरी क्षेत्र के स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर चलाये गये अभियान के दौरान जब्त किये गये 4564 तंबाकू उत्पाद को मंगलवार को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी. एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा नियमित तौर पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जब्त तंबाकू उत्पादों की इंवेंटरी लिस्ट बनाते हुए आज कार्यपालक दंडाधिकारी सुदिप्त राज की उपस्थिति में नष्ट किया गया. जांच टीम ने पाया कि दुकानदारों द्वारा प्रशासन को भ्रमित करने के उद्देश्य से जीरा पाउडर, जिंजर-गार्लिक पेस्ट तथा अन्य खाद्य पदार्थों के पैकेट में तंबाकू उत्पादों को बेचा जा रहा था. स्कूलों के 100 गज के दायरे में अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचे जाने को लेकर जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Jamshedpur Administration : स्कूलों के पास से जब्त 4564 पैकेट तंबाकू को किया गया नष्ट
Related tags :