Jamshedpur. सीतारामडेरा निवासी अर्जुन सोय के किराये के घर में रह रहे सोनू सोय (16) ने सोमवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जिस वक्त सोनू सोय ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की उसकी मां मीना सोय भालूबासा बाजार गयी थी. देर शाम लौटी तो सोनू को फंदे से लटकी देखी. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग जुट गये. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस संबंध में मीना सोय के बयान पर सीतारामडेरा थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Related tags :