FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Tusu: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेले का आयोजन, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच जैसी लोक कलाओं की दिखी झलक, मनोहरपुर के रंजीत महतो एंड टीम ने गायकी से बांधा समां

Jamshedpur. बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झारखंड वासी एकता मंच की ओर से मंगलवार को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. मेले में कलाकारों ने टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच जैसी लोक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों और कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, मेले में आए चौड़ल और टुसू प्रतिमाओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर को शहादत की धरती बताते हुए कहा कि टुसू मेला राज्य की संस्कृति और सभ्यता को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. उन्होंने लोगों से एकता और नशामुक्ति का संदेश दिया. मनोहरपुर के मशहूर झूमर गायक रंजीत महतो और ओडिशा की लोकप्रिय लिपनी महतो ने अपनी नृत्य टीम के साथ मिलकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now