Jamshedpur. बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झारखंड वासी एकता मंच की ओर से मंगलवार को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. मेले में कलाकारों ने टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच जैसी लोक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों और कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, मेले में आए चौड़ल और टुसू प्रतिमाओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Related tags :