Jamshedpur. टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की संयुक्त कमेटियों का गठन हो गया है. यूनियन की ओर से पदाधिकारियों का नाम तय कर प्रबंधन को भेजा गया था. चयनित पदाधिकारियों के नाम पर प्रबंधन की मुहर लग गयी है. प्रबंधन की ओर से भी अधिकारियों का नाम चयनित कर संयुक्त कमेटियों की घोषणा कर दी गयी है. टाटा मोटर्स अस्पताल कमेटी, वेलफेयर, कैंटीन, सेफ्टी सहित अन्य कमेटियों में पदाधिकारियों के नाम तय कर लिये गये हैं. ज्वाइंट डिपार्टमेंट कमेटी (जेडीसी) का गठन हो गया है. जेएमसी कमेटी के चेयरमैन प्लांट हेड होने से यह टॉप कमेटी मानी जाती है. जेडीसी की बैठक में आइआर, सेफ्टी, पर्सनल आदि विभागीय समस्याओं और जेएमसी की बैठक में अस्पताल, कॉलोनी, मेडिकल अनफिट, मैचुअल क्वार्टर ट्रांसफर, कर्मचारियों के अन्य मामलों पर अब चर्चा होगी.
Tata Motors: टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की संयुक्त कमेटियों का हुआ गठन, जेडीसी की बैठक में उठेंगे कई मुद्दे
Related tags :