Crime NewsJamshedpur News

TATANAGAR RPF : चोरी की रेलवे संपत्ति को खपाने स्क्रैप टाल संचालक अशोक यादव नाटकीय ढंग से गिरफ्तार

  • आदित्यपुर आरपीएफ की टीम ने सुंदरनगर व जेम्को में की छापेमारी 
  • टाटा और आदित्यपुर आरपीएफ के बीच क्षेत्राधिकार की मौन लड़ाई 

जमशेदपुर. रेलवे सुरक्षा बल आदित्यपुर पोस्ट की टीम ने मंगलवार की तड़के छापेमारी कर टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को से स्क्रैप टाल संचालक अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. अशोक यादव से आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. 11 फरवरी को आरपीएफ पोस्ट कमांडर अजीत कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर जेम्को और सुंदरनगर में संचालित स्क्रैप टाल में छापामारी की थी.

इस दौरान एक टाटा एस मालवाहक वाहन में करीब ढाई टन रेलवे स्क्रैप जब्त किया था, जिसमें वैगन से काटे गए पुर्जे आदि शामिल थे. उस समय अशोक यादव और सुंदरनगर का राजेंद्र सोनकर फरार हो गये थे. हालांकि छापेमारी में रेलवे माल के साथ सोनकर के मुंशी दीनानाथ झा, वाहन के ड्राइवर शंकर साहू, हेल्पर रवि मुंडा और मिट्ठू मछुआ को आरपीएफ की टीम पकड़कर ले आयी थी.

इसके बाद से आरपीएफ की टीम फरार दोनों स्क्रैप टाल संचालकों की खोज कर रही थी. इस बीच आदित्यपुर आरपीएफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह को अशोक यादव के एक निश्चित समय पर टाल पहुंचने की खबर मिली. इसके बाद नाटकीय ढंग से अशोक यादव को धर दबोचा गया. आशोक यादव पर  टाटा पोस्ट में आरपीयूपी एक्ट के एक मामले में वारंट जारी था. उसके बाद भी वह हर दिन आराम से स्क्रैप टाल में आकर बैठता था. .

अशोक यादव रेलवे स्क्रैप के चोरी के मामले में 1997 में टाटा पोस्ट के केस में सजा काट चुका है. टाटा, आदित्यपुर, डांगुवापासी समेत कई पोस्ट में उसके खिलाफ दर्जनों मामले लंबित हैं. टाटा आरपीएफ के इलाके में जाकर आदित्यपुर आरपीएफ की कार्रवाई को पूर्व में आदित्यपुर में टाटा पोस्ट की ओर से की गयी कार्रवाई के जबाव के रूप में देखा जा रहा है.

इस छापामारी टीम में इंस्पेक्टर के साथ एएसआई रवि कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सुमन और विनय कुमार शुक्ला शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now