- सिदगोड़ा के बारा प्लांट के एक कर्मचारी ने आत्मदाह की चेतावनी,श्रम मंत्री और राजनीतिक दलों के पास इस मुद्दे को ले जाने की तैयारी
Jamshedpur. टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (TSDPL) में कर्मचारियों पर ESS स्कीम (अरली सेपेरेशन स्कीम) लेने का दबाव इस कदर हावी है कि सिदगोड़ा के बारा प्लांट के एक कर्मचारी ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी, जिससे कंपनी प्रबंधन भी सकते में है. सूत्रों के मुताबिक, प्रबंधन द्वारा उसे ESS नहीं लेने पर बाहर भेजने की अप्रत्यक्ष चेतावनी दी गई जिस पर उसने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह आत्मदाह कर लेगा. इसके लिए प्रबंधन के लोग जिम्मेवार होंगे. श्रम मंत्री और राजनीतिक दलों के पास इस मुद्दे को के जाने की तैयारी कर्मचारी कर रहे हैं.
अगले दो दिनों में पहले उप श्रमायुक्त और श्रम मंत्री संजय यादव को इस संबंध में जानकारी देकर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे और शहर के राजनीतिक दलों से भी इसमें मदद करने गुहार लगाएंगे. मंगलवार को घटना जब हुई उस समय बारा प्लांट में यूनियन के सभी पदाधिकारी मीटिंग के लिए पहुंचे हुए थे. प्रबंधन यूनियन की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई.