Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Galaxy S25′ launched : सैमसंग ने लॉन्च की ‘गैलेक्सी S25’ सीरीज़, कीमत ~80,999 से शुरू, 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज

San Jose (USA). दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अमेरिका के सैन जोस में इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के फोन में कस्टमाइज स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है. सैमसंग ने नये स्मार्टफोन के तीन संस्करण गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 पेश किया है. सभी फोन में 12 जीबी रैम के साथ एक टीबी तक की स्टोरेज दी गयी है. फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो आइफोन 15 प्रो और आइफोन 16 प्रो जैसी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. गैलेक्सी एस25 की कीमत 12 जीबी रैम और 250 जीबी स्टोरेज के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है. गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लिए 1.65 लाख रुपये तक जाती है. एस25 की कीमत 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये और 1,11,999 रुपये है.

गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा

इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है.12जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,41,999 रुपये और 12 जीबी के साथ एक टीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,65,999 रुपये है. यह फोन एंड्रायड 15 पर आधारित वन यूआइ7 इंटरफेस पर चलता है. इसे सात साल तक एंड्रायड ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा. 6.9 इंच के स्क्रीन के साथ डायनामिक अमोलेटेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन को कार्निंग गोरिल्ला आरमर 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2एक्स जूम, ओआइएस दिया गया है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now