
Jamshedpur. टाटानगर स्टेशन पार्किंग में बुधवार सुबह दो गुट के युवकों के बीच मारपीट हो गई. पार्किंग में मारपीट की सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी तत्काल मौके पर पहुंची और तीन लड़कों को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि जीआरपी द्वारा पकड़े गए तीनों युवक पहले पार्किंग में पूर्व ठेकेदार के लिए काम करते थे.
बुधवार सुबह तीनों अन्य साथियों से मिलने आए थे. लेकिन ड्रॉपिंग लाइन में गलत ढंग से घुसने के कारण किसी ने गाली गलौज कर दी. इसके बाद तीनों युवक भिड़ गए और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. हालांकि जीआरपी में अभी पार्किंग कर्मचारियों ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है




