झारखंड के परिवहन मंत्री के क्षेत्र में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों की दुर्दशा।
झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री श्री चंपाई सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के सरायकेला – खरसावां जिला परिवहन विभाग ,विभागीय पदाधिकारियों की स्थाई पदस्थापना होने की प्रतीक्षा एवं दुर्दशा पर आठ-आठ आंसू बहा रहा है।
चौंकिए नहीं , यह झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री श्री चंपाई सोरेन के क्षेत्र के परिवहन विभाग है जहां एक महीना 4 दिन में तीन-तीन पदाधिकारी प्रभार लेते और देते हैं। जरा सोचिए -समझिए वहां की कार्यशैली कैसी होगी? जहां पर अधिकतर समय प्रभार के पदाधिकारियों के अधीन होते हैं,और 6-7 माह में ही परिवहन पदाधिकारी बदल दिए जाते हैं। जब तक पदाधिकारी कार्य समझते हैं और कार्यों में तेजी लाते हैं तब तक उन्हें प्रभार मुक्त कर दिए जाते हैं जिससे जिले में राजस्व की हानि सहित कई प्रकार के कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं। ट्रांसपोर्टरों की मानो चांदी हो जाती है। ओवरलोडिंग के तो खुलेआम गाड़ियां चलती है जिसे रोक-टोक करने वाला कोई परिवहन विभाग के पदाधिकारी नहीं है l वहीं जिले में अंडर एज के लड़के भी बड़े-बड़े गाड़ियां चलाते नजर आते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और विधि व्यवस्था की भी समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। जिले वासियों में स्थाई जिला परिवहन पदाधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है। 5 साल के पदाधिकारियों की सूची पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि सरायकेला-खरसावां जिला मानो केवल प्रभार में ही रहने के लिए बना है l परिवहन मंत्री के क्षेत्र होने के बावजूद भी सरायकेला -खरसावां जिला परिवहन विभाग ,विभागीय पदाधिकारियों के नहीं रहने का दंश झेल रहा है। विभागीय पदाधिकारियों की तबादला तो 24 दिनों मे भी हो जाती है। ज्ञात हो कि श्री राम कुमार मंडल का तबादला 24 दिनों में, सुरेंद्र कुमार मात्र पदस्थापना के 1 माह बाद ही हवा हवाई यानी बदल कर चले गए। स्मृता कुमारी का दो बार पदस्थापना के बावजूद भी 1 साल 2 माह में ही स्थानांतरण कर दिया गया । दिनेश रंजन पदस्थापना के लगभग 1 वर्ष 2 माह में ही तबादला कर दिए गए।स्मृता कुमारी और दिनेश रंजन दोनों ही विभागीय पदाधिकारी हैं। कोई भी विभागीय पदाधिकारी अपनी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। कोई24 दिन, कोई1माह ,कोई एक साल 1 माह में ही ट्रांसफर कर दिए गये। यानी सरायकेला – खरसावां जिले में बीते 5 वर्ष में केवल प्रभारी पदाधिकारियों का प्रभार लेन-देन होता रहा। जिसकी सूची निम्न है l
(श्रीमती स्मृता कुमारी विभागीय. पारसनाथ यादव प्रभार में,
श्रीमती स्मृता कुमारी विभागीय. श्रीअनूप शरण प्रभार में ,दिनेश रंजन विभागीय ,श्री राम कुमार मंडल विभागीय, अनुप शरण प्रभार में, डॉक्टर बसार्रत कयूम प्रभार में ,मुस्तकीम अंसारी प्रभार में, सुरेंद्र कुमार विभागीय ,पूनम कश्यप प्रभार में और वर्तमान मे पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन 21-09-2020 से सरायकेला- खरसावां जिला परिवहन पदाधिकारी के प्रभार में हैं। )जरा सोचिए राज्य के परिवहन मंत्री के क्षेत्र के परिवहन विभाग का यह हाल रहे तो अंदाजा लगाइए कि अन्य जिला का क्या हश्र होगा।
सरायकेला खरसावां जिले वासियों की मांग है कि सरायकेला खरसावां जिले में विभागीय स्थाई पदाधिकारियों की पदस्थापना की जाए। देखना यह है कि इस जिले में परिवहन मंत्री का क्षेत्र रहते हुए इस जिले में स्थाई जिला परिवहन पदाधिकारी के पदस्थापना होती है , या यूं ही प्रभार और अतिरिक्त प्रभार में चलता रहेगा ।
ए के मिश्र