आउटसोर्सिंग कर्मियों के हटाए जाने का विरोध करते हुए उनके आंदोलन को समर्थन देगा एकता विकास मंच ।
राज्य सरकार की विभागीय आदेश के हवाला देते हुए तेजस इंटरप्राइजेज द्वारा आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य के विभिन्न जिलों से हटाना शुरू कर दिया है। जिससे आउटसोर्स कर्मियों में काफी नाराजगी है l आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को हटाए जाने का एकता विकास मंच विरोध करते हुए सरकार से मांग करता है कि जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जिंदगी देकर अपनी परिवार की खुशियों को बलिदान कर पूरे लगन से कार्य किया। उन्हें आज बेरोजगार करना कतई न्याय संगत नहीं है । आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के इस आंदोलन में एकता विकास मंच पूरे तन – मन से आउटसोर्सिंग कर्मियों के आंदोलन को साथ देगा। एकता विकास मंच के सराइकेला खरसावां जिला युवा अध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री से मांग कर किया है कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को बेरोजगार नहीं किया जाए, उन्हें नहीं हटाया जाए। इसके लिए एकता विकास मंच माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता है कि हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों को शीघ्र कार्य पर रखा जाए।
इधर आउटसोर्स कर्मियों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है.
और कर्मियों ने इसके खिलाफ आंदोलन का भी निर्णय लिया है.
काम से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि पूरे
लॉकडाउन के दौरान कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने
ईमानदारी से सेवा दी है.
बावजूद इसके सभी कर्मियों को हटा दिया गया है, जो कहीं से
उचित नहीं है. इन स्वास्थ्यकर्मियों में कंप्यूटर
ऑपरेटर , स्टोरकीपर,
फार्मासिस्ट, ड्रेसर, स्वीपर समेत अन्य कर्मी शामिल हैं, काम से हटाए गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।
ए के मिश्रा