जमशेदपुर के प्रसिद्ध होटल व्यवसाई अवैध रूप से/ स्वीकृत नक्शा का विचलन कर एवं सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर करा रहे हैं जी प्लस सिक्स बहुमंजिला भवन का निर्माण ?
जमशेदपुर के प्रसिद्ध होटल व्यवसाई द्वारा का Kasidih स्थित होल्डिंग नंबर 126 रोड नंबर 4 पर 7 ताला बहुमंजिला भवन का निर्माण कराने का मामला सामने आ रहा है जो जांच का विषय है l यहां जांच का विषय है यह भी है कि उपरोक्त स्थल पर नक्शा का विचलन कर अवैध 7 तल्ले भवन का निर्माण कराया जा रहा है अथवा बिना नक्शा स्वीकृत कराए उपरोक्त स्थल पर सात मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है l
सूत्रों की माने तो भूमि के मालिक के द्वारा आवंटित भूमि का 50% हिस्सा वर्ष 2002 में किसी अन्य को बेच दिया गया था ,इस तथ्य को छुपाते हुए उपरोक्त होल्डिंग के स्वामी द्वारा संपूर्ण आवंटित क्षेत्र पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जी प्लस टू का नक्शा पास कराया गया जबकि वास्तव में उनके पास आधी भूमि ही थी l उपरोक्त भवन निर्माता ने उक्त स्थल पर के समीप खाली पड़े सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर जी प्लस सेवन, बहुमंजिला भवन लगभग 8-10 महीने के अंदर ही काफी तेजी से कराया जा रहा है जो अब लगभग पूरा होने को है l स्थानीय लोगों की माने तो स्वीकृत नक्शा का विचलन कर /बिना नक्शा स्वीकृत कराए ,अवैध निर्माण एवं सरकारी भूमि पर निर्माण होने के कारण भवन निर्माता ने काफी तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है हैं ताकि सरकारी कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके l स्थानीय लोगों की माने तो काफी तेजी से बन रहे इस बहुमंजिला इमारत की गुणवत्ता की जांच की जानी चाहिएl प्रशासन को समय रहते हो उपरोक्त बहुमंजिला भवन की गुणवत्ता एवं सरकारी भूमि पर बनने की जांच की जानी चाहिए l स्थानीय लोग बताते हैं कि उपरोक्त बहुमंजिला भवन के पार्किंग स्थल का प्रयोग व्यवसाय के लिए दुकानें भी मनाई जा रही है जिसके कारण भविष्य में लोग मुख्य सड़क पर पार्किंग करने को विवश हो जाएंगेl
इस संबंध में उपरोक्त अवैध निर्माण की सूचना झारखंड के मुख्यमंत्री ,झारखंड के मुख्य सचिव, नगर विकास सचिव ,उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, अनुमंडल पदाधिकारी ,जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं sakchi थाना को भी उचित कानूनी कार्यवाही हेतु दी जा चुकी है l