बगैर परमिट के ऑटो चालकों पर होने वाले कार्रवाई की भांति बिना परमिट के चल रहे स्लीपर बस संचालकों पर ट्राफिक पुलिस कर पाएगी कार्रवाई ?
झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य शहरों में बिना परमिट के सैकड़ों स्लीपर बस अवैध रूप से झारखंड के कई बड़े शहरों, कस्बों एवं अन्य प्रदेशों के लिए प्रत्येक दिन खुलती है l ऐसे वाहन संभवत सरकारी राजस्व को, सरकारी अधिकारियों के तालमेल से चूना लगा रहे हैं l स्लीपर बस की बनावट सही नहीं होने के कारण ( व्हीलबेस में छेड़छाड़ होने के कारण) गाड़ी के पलटने की संभावना अत्यधिक होती है l तकनीकी रूप से छेड़छाड़ कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के उद्देश्य से वाहन मालिक जनता के जान माल से खेलते देखे जाते हैं l
ज्ञात हो कि राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में बगैर परमिट ऑटो चलाने वाले चालकों को गिरफ्तार किए जाने की बात कहीं जा रही है ,साथ ही उनके वाहन जप्त किए जाएंगे एवं गिरफ्तारी के बाद संबंधित थाना में सनहा दर्ज कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए न्यायालय में अभियोजन दायर किया जाएगा l इस कार्रवाई को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी ने रिपोर्ट तैयार की है ,रिपोर्ट को रांची के सभी ट्रैफिक थानेदारों को दे दी गई है l जनहित में ट्रैफिक डीएसपी का यह प्रयास काफी सराहनीय है l जनता का मानना है कि जिस प्रकार अवैध रूप से बिना परमिट के चल रहे ऑटो संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है उसी प्रकार अवैध रूप से चलने वाले स्लीपर बस संचालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सरकारी राजस्व की चपत रोकी जा सके एवं जान माल की क्षति होने से रोका जा सके l