सरायकेला-खरसावां : ग्रामीण एवं पार्षद के बीच कभी भी हो सकती है हिंसक झड़प
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद 6 के ममता वेज एवं बागान पाडा ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर कभी भी हिंसक झड़प हो सकती है। कई महीनों से आरोप-प्रत्यारोप एक दूसरे लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर पार्षद के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जहां ग्रामीण डीसी, एसडीओ, नगर निगम आयुक्त एवं अंचल अधिकारी गम्हरिया से रास्ते दिलाने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं पार्षद ममता बेज द्वारा भी इसका विरोध करते हुए किए गए अंचल कार्यालय गम्हरिया से सीमांकन को मानने से इंकार कर दिया गया है और अभी वर्तमान में ममता बेज द्वारा काम कराए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों और पार्षदों के बीच झड़प की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है l
इस पूरे मामले को लेकर जब संवाददाता ने अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला से संपर्क करने की कोशिश की परंतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। वहीं अंचलाधिकारी गम्हरिया, मनोज कुमार से संवाददाता ने संपर्क किया तो अंचल अधिकारी द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र करवाई करने की बात कही।
ए के मिश्रा