सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत सड़क की कटाई कराई जा रही है, इस दौरान सुरक्षा के तहत ना तो कोई बैरिकेडिंग की जा रही है और ना ही जनता को सुरक्षा देने एवं जागरूक करने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है l जलापूर्ति योजना के निर्माण में लगी एजेंसी ,निर्माण कार्य स्थल का बिना बैरिकेडिंग कराएं
बीते दिनों बैरिकेडिग/ वर्क इन प्रोग्रेस का साइन बोर्ड, ना होने के कारण ओवरलोड 10 चक्का ट्रक, जलापूर्ति योजना के दौरान मिट्टी से भरे कंक्रीट के सड़क पर फस गई l ट्रक चालक कंक्रीट सड़क समझ कर भारी वाहन को जैसे ही आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर के घर के समीप S टाइप से होते हुए आदित्यपर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने के लिए मुड़ा ,इस दौरान 10 चक्का ट्रक का दाहिना अगला एवं पिछला हिस्सा चक्का लगभग पूर्ण रूप से दलदल में फंस गया ,जिससे भारी वाहन के पलटने की संभावना दिख रही थी l
जांच का विषय यह है कि निर्माण एजेंसी एवं आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी जनहित के दृष्टिकोण से कार्य स्थल के आसपास बैरिकेडिंग/ वर्क इन प्रोग्रेस का साइन बोर्ड लगाने के लिए के लिए जिम्मेदार है अथवा नहीं ? इसे यू समझे कि क्या आदित्यपुर नगर निगम ने वर्क आर्डर में निर्माण स्थल के आसपास बैरिकेडिंग एवं work-in-progress युक्त साइन बोर्ड के लिए फंड मुहैया कराया था अथवा नहीं !