- कुचाई के बारूहातु गांव से तमाड़ के चोगागुटू गयी थी बारात, किसी तरह संपन्न करायी गयी शादी
कुचाई. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से बाराती बस तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू गांव जारही थी. गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गयी. बस की छत पर बैठे नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार देर रात की है. मृतकों में दिनेश सिंह मुंडा, जितेन सिंह मुंडा के रूप में हुई है. करंट लगने के बाद तत्काल बस को रोककर उस पर सवार लोगों को सुरक्षित उतारा गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद किसी तरह से शादी संपन्न करायी गयी.
बस में क्षमता से अधिक लोग थे सवार, छत पर बैठे थे अधिकांश लोग
लोगों ने बताया कि जिस बस में बाराती आई थी, उस पर 70 से 80 लोग सवार थे. अंदर बस फुल थी. बस की छत पर भी काफी संख्या में लोग बैठे थे.