मनोहरपुर. नक्सलियों द्वारा 10 जुलाई को आहूत बंद के दौरान रेल लाइन में बैनर लगाने व रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने को लेकर मनोहरपुर आरपीएफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. रेल पुलिस ने कांड संख्या 171/24 के तहत धारा 174, 147 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें रेल लाइन में अधिकृत प्रवेश कर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने व रेल परिचालन को बाधित करने को लेकर दर्जनों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. मालूम रहे कि बीते 9 व 10 जुलाई की मध्य रात्रि को मनोहरपुर-जराइकेला रेल लाइन के मध्य पोल संख्या 378/ 35 ए व 378/31 ए -35 ए के समीप नक्सलियों ने दो बैनर लगाये थे, साथ ही रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.
Related tags :