Chakradharpur. गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को चक्रधरपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा कर पुष्प बारिश की. शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सवारी गाड़ी को फूल एवं बिजली के झालरों से सजाया गया था. इस धार्मिक शोभायात्रा के साथ पंज प्यारे प्रिंस सिंह, मोनू सिंह, समर सिंह, रणदीप सिंह, शरणदीप सिंह व कमलजीत सिंह निशान साहिब लेकर पैदल चल रहे थे. इस मौके पर ज्ञान सर्वजीत सिंह, अजीत सिंह, रमेश छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, सीटू छाबड़ा, सोनू सेठी सिंह, जसपाल सिंह, रिकी छाबड़ा, मोनू सिंह समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
Related tags :