चाईबासा. बड़ा झींकपानी-टोंटो मार्ग पर बुधवार को दिन में अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका , जिससे आने-जाने वालों में अफरा-तफरी मची रही. हाथियों के झुंड में 10 से 12 हाथी हैं. कुदाहातू मोड़ के पास बीच सड़क हाथी को विचरण देख टोंटो जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को डर के साये में सफर करना पड़ा. राहगीरों ने बताया कि हाथी के सड़क पर आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोंटो क्षेत्र के दोकट्टा, बड़ा झींकपानी, दुरुल्ला, कुदाहातू, चालगी, सालीकुटी, हेसा सुरनिया आदि क्षेत्रों में शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांवों में घुस आता है. फसलों-घरों को नुकसान पहुंचते हैं. ग्रामीण भय के साये में रात गुजारने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं. लोग घरों से नहीं निकलते, क्योंकि कब-कहां हाथियों का झुंड मिल जाए, कहा नहीं जा सकता है.
चाईबासा : झींकपानी-टोंटो मार्ग पर आ गया हाथियों का झुंड, दहशत में लोग
Related tags :