- पांच लोगों को लेकर जा रही कार, बसिया थाना क्षेत्र की वन चौकी के समीप बीड़ी पत्तों से लदे ट्रक से टकरा गयी
Gumla. गुमला जिले में बृहस्पतिवार को एक कार और ट्रक की टक्कर हो जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजे बसिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वन चौकी के पास हुई.
गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों को लेकर जा रही कार, चौकी के समीप बीड़ी पत्तों से लदे ट्रक से टकरा गई.
उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बसिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने बताया कि कार में सवार लोग सिमडेगा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रांची लौट रहे थे. मृतकों की पहचान रांची के पिस्का मोड़ इलाका निवासी प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू के रूप में हुई है.
सभी रांची पिस्का मोड़ के देवी मंडप के थे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सभी मृतक पिस्का मोड़ हेशल देवी मंडप रोड का रहने वाला है. मृतकों में प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू हैं. जबकि विश्वजीत घोष और असीम घोष गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद रांची और सिमडेगा में मातम है.
फोन करने के बावजूद नहीं पहुंचा एंबुलेंस
जब यह हादसा हुआ उसके तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. लोग एंबुलेंस की इंतजार करते रहे, लेकिन घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची. यहां तक की ग्रामीणों ने अस्पताल को भी जानाकारी दी इसके बाद भी रात को अस्पताल की ओर से कोई मदद नहीं मिली. जब इंतजार लंबा हो गया तब जाकर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को अस्पताल में इलाज शुरू हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीन लोगों की जान जा चुकी थी