Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur:विधायक समीर मोहंती के भाजपा में ना आने पर पूर्व सांसद आभा महतो हो सकती है बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी !

 

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत है.इस क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के कई वरीय नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

भाजपा आला कमान भाजपा के कई निष्क्रिय हो गए वरीय नेता एवं सहयोगी दल को भी सक्रिय करने में जुटे हुए हैं, ताकि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके.

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए गीता कोड़ा से लेकर चंपई सोरेन तक को अपने पाले में लाने में सफल रही है. भाजपा अंदर ही अंदर विधायक समीर मोहंती को भी अपने दल में शामिल करने हेतु प्रयासरत है, हालांकि विधायक समीर मोहंती के करीबी इसे मात्र अफवाह बता रहे हैं.

पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और आभा महतो जो कि जमशेदपुर संसदीय सीट का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके है उन्हें भी भाजपा सक्रिय करने पर तुली है.
इस क्रम में चर्चा तेज है कि पूर्व सांसद आभा महतो भाजपा के टिकट पर बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से किस्मत आजमा सकती है, हालांकि जमशेदपुर के वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो अंदर ही अंदर अपने पुत्र को इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने को भी प्रयासरत है.हालांकि भाजपा के लिए शैलेंद्र महतो एवं आभा महतो को जोड़ पाना ज्यादा लाभप्रद होगा.

सूत्र बताते हैं कि आज भी पूरे कोल्हान में किसी भी पार्टी के नेता से ज्यादा असर शैलेंद्र महतो का है. कोल्हान की बहरागोड़ा, जमशेदपुर पश्चिम और ईचागढ़ जैसी सीटों के अलावा मझगांव और चाईबासा को छोड़ बाकी सात ट्राइबल रिजर्व सीटों पर भी 60 से 70 फीसदी गैर आदिवासी वोटर हैं. इनमें कुड़मी बहुतायत में हैं. शैलेंद्र महतो झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. जंगल-जंगल, चप्पा चप्पा इनको जानता है.

कुणाल षाडंगी के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा के पास बहरागोड़ा में और सरयू राय के पूर्वी से निर्दलीय निर्वाचित होने के बाद जमशेदपुर पश्चिम में शैलेंद्र महतो अथवा आभा महतो की प्रोफाइल का कोई बड़ा ओबीसी चेहरा नहीं है.

आगामी विधानसभा चुनाव में आभा महतो को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अगर उतारे, तो इसका लाभ पूरे कोल्हान में दिखेगा. इनके द्वारा कुड़मियों को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने और उनके जवाब का फायदा भी शैलेंद्र महतो के जरिये भाजपा उठा सकती है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now