Jamshedpur. भाजपा नेता अभय सिंह ने आरोप लगाये है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर उनके और उनके भाई और परिजनों और अन्य लोगों पर केस दायर किया गया है. अभय सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर यह बात कही. अभय सिंह ने कहा कि काशीडीह में धर्मेंद्र नामक व्यक्ति, जो गोलगप्पा वाले को मारकर लहूलुहान कर दिए थे, साथ ही पिंटू दास को उनके लोगों ने जो अस्तुरा चलाकर घायल कर दिए थे. यह मंत्री गुप्ता बन्ना गुप्ता के इशारे में किया गया. चुनाव का समय नजदीक आते ही मंत्री बन्ना गुप्ता भयभीत होकर सक्रिय हो गए हैं और किसी भी प्रकार पुनः एक बार झूठे केस में अभय सिंह और उनका परिवार को डालकर जेल भेजने की मंशा पाले हुए हैं.
अभय सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा कि अभय सिंह के पूरे परिवार तीनों भाई, तीन भतीजे, एक भांजा के नाम पर उन्होंने जानबूझकर कर केस दर्ज करवाया है. अभय सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री ने हाल ही में एक बिल्डर को हड़काकर विधायक कार्यालय खोला है. सोनारी बालीचेला स्कूल के पास की यह बिल्डिंग में बिजली नहीं आ रही थी. एक बिल्डर को उसने हड़काया. उसके भतीजा और बेटे ने सौदेबाजी की और पूरा निचला हिस्सा अपने नाम करा लिया है. इसका दस्तावेज भी नहीं बना है. हाईकोर्ट जब अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई कर रही है, तब जी प्लस 6 तल्ला बिल्डिंग खड़ी कर दी गयी. जुस्को (अब टाटा स्टील यूआइएसएल) ने बिजली दे दी. नवरात्र के मौके पर ही वहां विधायक कार्यालय खोल दिया गया है.
अभय सिंह ने कहा कि मंत्री ने कदमा में रामजनमनगर, भाटिया बस्ती समेत आसपास की तीन सड़कों को बंद करा दिया है, जिससे एक किलोमीटर ज्यादा ट्रैवल कर जाना पड़ रहा है. मंत्री वहां की सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर दुकानदारों को धमकाया और दुकानदारों को दुकानें हटाने पर राजी जबरन कराया. जितना चौहद्दी दुकानों की थी, उससे कम पर सारे दुकानों को अब पीछे कराया जा रहा है. अगर बन्ना गुप्ता ने इन दुकानदारों को हटवाया नहीं है तो फिर उनके साथ अन्याय हुआ तो क्यों चुपचाप देखते रहे. करीब 50 दुकानदार इससे प्रभावित हुए है.
बिष्टुपुर बाजार में एक खास समुदाय के करीब एक दर्जन दुकानें अवैध तरीके से लगा दिये गये है. सैरात की जमीन सरकार की हो चुकी है. इस विशेष समुदाय के लोगों को प्रश्रय मंत्री का है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका भतीजा, जो मंत्री बन्ना गुप्ता का शेडो मिनिस्टर है, के इशारे पर सोनारी बिरसा बस्ती को पीछे ढकेल दिया गया ताकि एक बिल्डर को लाभ पहुंचाया जा सके और उक्त बिल्डर के सोनारी के प्रोजेक्ट में साइलेंट पार्टनर बन्ना गुप्ता का भतीजा बन गया. बस्ती को पूरी बड़ी दीवार खड़ी कर पीछे खड़ा कर दिया गया. करीब तीन सौ मकानों के घरों का रास्ता बंद कर दिया गया. इसके अलावा चंदन यादव और उनकी पत्नी सपना यादव को बंटी बबली बताया गया और कहा गया कि वे साकची थाना में हंगामा कर रहे थे जबकि वे खुद वारंटी है और लोगों का पैसा हड़प चुके है. उनको भी मंत्री बन्ना गुप्ता का प्रश्रय प्राप्त है. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि कांग्रेसी होश में आए. इस प्रकार की अगर इस तरह का जुरर्रत वरिष्ठ नेता अभय सिंह के साथ किया गया तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.