Ranchi. बड़गांई अंचल में कथित जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार को एसीबी ने हिरासत में लिया है. जिसके बाद दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ रांची ले गई. एसीबी ने बुधवार को रांची जमीन घोटाले में ईडी के दो गवाहों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद दोनों को पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय लाया गया है. निगरानी कोर्ट से वारंट लेने के बाद एसीबी ने बुधवार की सुबह दोनों अधिकारियों के दफ्तरों, सरकारी आवासीय परिसरों और निजी आवासीय परिसरों में एक साथ छापेमारी शुरू की. छापेमारी के बाद दोनों को एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जाएगी.
जाने कहां-कहां हुई छापेमारी
एसीबी की टीम ने सीओ मनोज कुमार के नावामुंडी स्थित टाटा स्टील के अस्थायी आवास, नवामुंडी अंचल कार्यालय स्थित कार्यालय, रांची के रामेश्वरम लेन स्थित आरके एन्क्लेव स्थित फ्लैट पर एक साथ छापेमारी की. इसके अलावा एसीबी की टीम ने शैलेश सिन्हा के गिरिडीह स्थित पैतृक आवास, उनके पिता उदय सिन्हा के आवास, हजारीबाग एसडीओ कार्यालय और सरकारी आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसीबी ने दोनों अधिकारियों के आवास से जमीन में निवेश संबंधित डीड, बैंक खाते का डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए.