
Devghar. बाबा नगरी देवघर से जमशेदपुर के लिए दुखद खबर है. यहां आदित्यपुर के एक कांवरिया की दुखद मौत हो गयी है. हादसा बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवरिया पथ पर कोल्हुआ गांव में हुआ है. यहां एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवरिया की करंट लगने से मौत हो गयी.
मृत कांवरिया की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है. देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम पर गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी.

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. विभिन्न जगहों से आए कावंड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं.



