विरोध को देखते हुए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था, पर टीम को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
जमशेदपुर . हाइकोर्ट के आदेश के तहत जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने नक्शा विचलन के खिलाफ गुरुवार को कदमा में अभियान चलाया. यहां मंगल टावर में अभियान चलाया गया. कदमा शॉप एरिया के मंगल टावर के बेसमेंट में चल रहे स्टूडियो को खाली कराया. संभावित विरोध को देखते हुए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था, पर टीम को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
ऐसे की गयी कार्रवाई
गुरुवार दोपहर 12:30 बजे जमशेदपुर अक्षेस की टीम जेसीबी, पुलिस बल के साथ कदमा पहुंची. मंगल टावर के बेसमेंट के अंदर तक जेसीबी नहीं जाने का रास्ता होने से मजदूरों की मदद से बेसमेंट में बनी एक दुकान को तोड़ा गया. बेसमेंट में एक स्टूडियो चल रहा था. इसे खाली करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की ओर से समय दिया गया. इसके बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गयी.
हाईकोर्ट के आदेश से कार्रवाई
झारखंड हाइकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान जमशेदपुर अक्षेस को बेसमेंट में चल रहे गोदाम, दुकानों को खाली करा पार्किंग में तब्दील कराने का आदेश दिया है.