Adityapur.सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर मास्टर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गम्हरिया के मातकमडीह निवासी 45 वर्षीय परमानंद टुडू के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परमानंद रविवार रात को पास के मेले में जाने के लिए घर से निकला था.
रास्ते में उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में वह सड़क किनारे पड़ा रहा और काफी देर बाद राहगीरों की नजर उस पर पड़ी.
Related tags :