Adityapur. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत डीवीसी मोड़ के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित हाइड्रा की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हाइड्रा को थाना में जब्त कर लाया गया है. वहीं अज्ञात महिला का पता करने का प्रयास किया जा रहा है.
Related tags :