

आदित्यपुर।

आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन पदाधिकारी एस.एन. खंडेलवाल और सरोजकांत झा की देखरेख में संपन्न हुई।
अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सबसे प्रतिष्ठित पद अध्यक्ष के लिए दो प्रमुख उद्यमियों ने दावेदारी पेश की है। इंदर कुमार अग्रवाल और संतोष कुमार खेतान के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है, जिससे चुनाव रोचक हो गया है।
READ MORE :जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मधुमेह रोग जाँच शिविर का आयोजन
महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर भी टक्कर
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के महासचिव पद के लिए प्रवीण गुटगुटिया और संतोष सिंह ने नामांकन किया है, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार संघी और प्रदीप कुमार जैन आमने-सामने हैं।
ट्रस्टी पद के लिए पांच दावेदार मैदान में
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) एकमात्र ट्रस्टी पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है: आर.के. सिन्हा, एस.एन. ठाकुर, दिलीप कुमार गोयल, विमल कुमार सिंह और राजीव रंजन मुन्ना। इस पद का चयन चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर कई नामांकन
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) चार उपाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में राजकुमार संघी, सुधीर कुमार सिंह, देवांग गांधी, संतोष सिंह और दशरथ उपाध्याय शामिल हैं। सचिव पद के लिए पिंकिश महेश्वरी, मंदीप सिंह, अशोक कुमार गुप्ता और दिव्यांशु सिन्हा ने अपनी दावेदारी पेश की है।
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भारी उत्साह
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) 21 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिनमें प्रमुख नाम हैं: अनिल कुमार अग्रवाल, रविंद्र सिंह, दीपक पंचामिया, स्वपन मजूमदार, पवन अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, कौशल सिंघल, आशीष अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, राहुल खुराना, मनोज अग्रवाल, हरजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल आदि।
आगे की चुनाव प्रक्रिया:
14 जुलाई: नामांकन पत्रों की जांच और वैध नामांकनों की सूची जारी
15 जुलाई (4 बजे तक): नाम वापसी की अंतिम तिथि
16 जुलाई (4 बजे तक): अंतिम सूची जारी
19 जुलाई: मतदान, समय – दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक, स्थान – आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर परिसर
