Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

आदित्यपुर : बिल्डर की साइट से केयरटेकर को उठाया, बंधक बनाकर रात भर की मारपीट, तीन पकड़ाये

  • एसपी की सक्रियता से एक्शन में आयी पुलिस, दिन भी चला पैरवी का दौर, तब हुआ एफआईआर  

आदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां बिल्डर दीपक रंजन की सुधा डेयरी के सामने स्थित आवासीय सोसाइटी मोक्ष फेज 2 के केयर टेकर राकेश सिंह को उठाकर रात भर मारपीट की गयी है. आरोप है कि राकेश को सन्नी सिंह से जुड़े बाबू  समेत अन्य लोग साइट से बंधक बनाकर ले गये और रात भर पीटा. पुलिस के हस्तक्षेप पर सुबह उसकी रिहाई संभव हो सकी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बाबू  समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने इस मामले में आदित्यपुर पुलिस को सख्ती बरतते हुए अपराधियों की पुरानी केस हिस्ट्री खंगालने का निर्देश दिया है. हालांकि इस घटना को लेकर आदित्यपुर में शुक्रवार 9 अग्रस्त 2024 को दिन भर सरगर्मी बनी रही. बताया जा रहा है कि बिल्डर दीपक रंजन के साइट केयरटेकर राकेश सिंह से पानी को लेकर बीते दिनों हुई कहासुनी के विवाद में यह घटना घटी है. इसे लेकर बाबू व अन्य लोग सोसाइटी में आये और राकेश सिंह से मारपीट की. दीपक रंजन आदित्य सिंडिकेट के बिल्डर राजीव रंजन सिंह के संबंधी हैं.

यह घटना शुक्रवार की सुबह से ही आदित्यपुर में चर्चा का विषय बनी रही. पुलिस के दबाव में राकेश सिंह की वापसी के बाद राजीव रंजन सिंह और दीपक रंजन ने राहत की सांस ली, हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने से लेकर बचाव में पैरवी का दौर चलता रहा. दोनों पक्ष के लोग थाना में जमे रहे थे. दोपहर बाद आदित्यपुर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही है. बताया जा रहा है कि सन्नी का सहयोगी बाबू और अन्य लोग जमीन के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं. इनका एक राजनीति पार्टी से भी जुड़ाव है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now