Adityapur. सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर तीन महिला ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 7 लाख मूल्य के 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. शनिवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में हुई छापामारी में पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास कल 35.44 ग्राम की अवैध ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है, जिसका अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है.
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने शनिवार को आदित्यपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में शामिल रहीम खातून उर्फ मोटकी, नाजमुन निशा उर्फ ताजमून एवं शाहिदा खातून उर्फ मुन्नू तीनों महिला आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती अंतर्गत एच रोड निवासी हैं. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रहीम खातून उर्फ मोटकी के पास 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर तथा मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि नजमुन निशा के पास 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर एवं शाहिदा खातून के पास 3.65 ग्राम (कुल 40 पुड़िया) तथा पाउच में रखे हुए 5.06 ब्राउन शुगर कुल 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार रहीम खातून उर्फ मोटकी पर पहले से ब्राउन शुगर के अवैध रूप से कारोबार करने के मामले में कुल चार प्राथमिक के दर्ज हैं. जबकि अन्य आरोपी नजमुन निशा पर आदित्यपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.