Crime NewsJamshedpur News

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ड्रग्स कारोबार में वर्चस्व को लेकर चली गोली

ड्रग्स की वर्चस्व को लेकर चली गोली।                       आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ड्रग्स माफिया डोली परवीन के जेल जाने के बाद से डोली परवीन के भाइयों द्वारा ड्रग्स का कमान संभाल लिया गया है। वही मोहम्मद कादिम खान द्वारा इसे विरोध करते हुए ड्रग्स का कारोबार करने से मना किया जा रहा है। जिसको लेकर आज काफी गहरा विवाद बढ़ गया। कादिम खा और कादीम खा के साला रमजान उर्फ चौधरी मेहंदी हसन के बीच आज दिन के लगभग 1:00 बजे काफी विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले कि जांच की। वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो द्वारा बताया गया की कादीम खान और रामजान चौधरी औरंगजेब मेहंदी हसन के बीच विवाद हुआ है लेकिन अभी यहां घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गए मामले की जांच की जा रही है। यह लगभग डेढ़ 2:00 बजे की बातें हैं। वही शाम को 7:00 बजे इसी कड़ी में एक बार फिर कादिम खान और रमजान उर्फ चौधरी मेहंदी हसन के बीच वर्चस्व की लेकर झगड़ा हुई और रमजानपुर चौधरी को गोली लगी है जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। गोली चलने से अफरा-तफरी मच मच गई है लोगों में दहशत कायम हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कादीम खान शुरू से ही ड्रग्स बेचने के खिलाफ था अपनी पत्नी को भी मना करता था,लेकिन वह नहीं मानी l जिसके चलते कादिम  अक्सर घर से दूर ही रहता था । डोली परवीन के जेल जाने के बाद ड्रग्स का कमान डोली परवीन के भाई यानी कादिम के साला संभाल रहा था। जिसका कादिम शुरू से ही ड्रग्स का विरोध कर रहा है था। यह कांड कादिम ने कमरुद्दीन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से अपराधियों में एक बार फिर से गंगवार और वर्चस्व की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है जिससे दहशत का माहौल कायम है।
आदित्यपुर थाना मुस्लिम बस्ती में फिलहाल camp कर रही है और हॉस्पिटल पहुंच कर मामले की जानकारी ले रही है
स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं कि  काश दिन में ही आदित्यपुर थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते तो आज गोलीकांड शाम में नहीं होतीl  एके मिश्र

Share on Social Media