FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

CM School of Excellence में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 10 फरवरी तक किया जा सकेगा आवेदन, एक मार्च को परीक्षा

Ranchi. झारखंड में सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 10 फरवरी तक एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकेगा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है. ऑफलाइन नामांकन फॉर्म स्कूल से ले सकते हैं. इन स्कूलों में सीबीएससी की तर्ज पर निःशुल्क पढ़ाई होती है.

झारखंड में 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से ही शुरू हो गयी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म और दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. 1 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 10 मार्च को स्कूल लेवल पर पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now