Slider

Tripal Murder in west Singhbhum: बंदगांव में फिर निर्मम हत्या, बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी का सिर काट कर जंगल में फेंका, डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत चंपावा पंचायत के सियांकेल गांव में एक बार 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस बार एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत उनकी 24 वर्षीय बेटी की डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि बरामद तीनों शव नग्न अवस्था में थे. सभी शव के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से कटे जाने के निशान मिले हैं. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. बरामद शव की पहचान टेबो थाना क्षेत्र के सियांकेल गांव निवासी पति डुग्लू पूर्ति (57 वर्ष), पत्नी सुकबरो पूर्ति (48) और बेटी डस्किर पूर्ति (24) के रूप में कई गई है.

डायन बिसाही में हत्या करने का आरोप
इस संबंध में मृतक दंपति के भतीजे हरी प्रकाश पूर्ति ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनके चाचा चाची और उनकी चचेरी बहन की डायन बिसाही के आरोप में हत्या की गई होगी. क्योंकि इस क्षेत्र में अंधविश्वास को लेकर कई बार हत्याएं हो चुकी है. जानकारी अनुसार 10 अक्टूबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने तीनों को उनके घर से खींचकर बाहर निकाला और उसके बाद उनकी धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए तीनों के शव को दूर जंगल के चुरिंगकोचा पहाड़ी स्थित घने जंगल में ले जाकर फेंक दिया था.

जंगल लकड़ी चुनने गए लोगों ने तीनों शव देखें
शुक्रवार को जंगल लकड़ी चुनने गए कुछ लोगों ने तीनों शव को दिखा. इसके बाद इसकी जानकारी टेबो पुलिस को दी लेकिन घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटनास्थल पहुंचकर तीनों शव को जब्त किया है. जब पुलिस घटना स्थल से शव बरामद करने के दौरान तीनों शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था. दोनों महिला का शव के ऊपर एक भी कपड़ा नहीं था. शव के सिर और गर्दन में धारदार हथियार से काटे जाने का निशान पाया गया. पुलिस ने तीनों शवों जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पुलिस की मानें तो तीनों की हत्याएं डायन बिसाही के रूप में नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि इस हत्या को लेकर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now